दिल्ली में इन दिनों मौसम मेहरबान है, इसलिए लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है. आज के लिए भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
नई दिल्ली:
देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों मौसम थोड़ा मेहरबान दिख रहा है. यही वजह है कि दिल्ली के लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली हुई है. बीती रात भी दिल्ली में अच्छी-खासी बारिश हुई. जिस वजह से बुधवार को फिर से दिल्ली की सुबह सुहावनी हो गई. दिल्ली के इस खूबसूरत मौसम को देख लोगों के चेहरे भी खुशी से खिलखिला उठे. दिल्ली में देर रात से ही बारिश होने लगी थी. हालांकि जब लोग ऑफिस के लिए अपने घरों से सड़कों पर निकले तब तक बारिश थम चुकी थी.
दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट
बुधवार के दिन भी दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट है. इस दिन हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. दोपहर के समय तापमान 34 डिग्री के आसपास रह सकता है. बीती रात दिल्ली में कई जगहों पर तेज बारिश हुई. मंगलवार को उमस भरी गर्मी ने लोगों को फिर से परेशान करना शुरू कर दिया था. लेकिन रात में हुई बारिश ने लोगों को कुछ वक्त के लिए गर्मी से और निजात दिला दी.