स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिले के क्लीनिकों पर शासकीय मानकों का सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश।
जिले में संचालित अवैध क्लीनिकों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर कार्यवाही करने के लिए प्रशासनिक स्तर से कवायद शुरू कर दी गई है।
जिलाधिकारी श्री अनुज सिंह ने सीएमओ डॉ0 कुलदीप सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करके विस्तृत दिशा निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें औचक रूप से क्लीनिकों पर पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत निर्धारित मानकों के अनुपालन की वास्तविक स्थिति का सत्यापन करेंगी और कमियों व कार्यवाही के बारे में विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगी।.
नोडल अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान सील किए गए अवैध क्लीनिकों के संचालकों द्वारा यदि नियमानुसार संचालन की अनुमति से पूर्व ही अवैध तरीके से पुनः संचालन शुरू किया जाता है तो उसके विरुद्ध अनिवार्य रूप से मुकदमा पंजीकृत होगा।