• Mon. Dec 23rd, 2024

Moradabad Prahari

News Paper

बढ़ रहा सट्टे का अवैध कारोबार कई सफेद पोश नेता इसमें शामिल

ByMoradabadprahari

Sep 12, 2024


आज मण्डल अध्यक्ष डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में अपना दल कमेरावादी के एक प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस अधीक्षक नगर महोदय को ज्ञापन देकर महानगर में सट्टे के अवैध कारोबार को तत्काल रोकने की मांग की !
ज्ञात हो कि कोतवाली सदर अंतर्गत बारादरी निवासी मोटा जमाल व इसका पुत्र थाना मुगलपुरा अंतर्गत चौकी पीरगेव में गट्टा,नदीम व चौकी लालबाग में सनी,इसके सगे भाई फरहान व पड़ोसी वसीम से सट्टे का अवैध कारोबार अपने सरक्षण में कराता है !
मोटा जमाल उपरोक्त व अन्य सटोरियों से पुलिस के नाम से डरा धमका कर पैसे लेता है व उन्हें अपना सरक्षण प्रदान करता है इस पर भिभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमें गंभीर धाराओं में दर्ज हैं इसने अनैतिक कार्य से अवैध संपत्ति भी अर्जित कर रखी है,सट्टे के कारोबार से नवयुवकों पर ही नहीं महिलाओं पर भी गलत असर पड़ रहा है यदि शीघ्र ही सट्टे का अवैध कारोबार बंद नहीं हुआ तो अपना दल कमेरावादी के पदाधिकारी कार्यकर्ता एसएसपी कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन करेंगे !
प्रतिनिधि मंडल में ठाकुर मंजू राठौर,अंकित ठाकुर, प्रदीप चौहान,बाबू खां,धर्मेंद्र कश्यप,अजय सैनी,राकेश कश्यप आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *