बरेली में एक बाग में युवक का शव पड़ा मिला। शव मिलने ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव पर धारदार हथियार से चोट के निशान हैं। मामले की जांच पुलिस कर रही है। युवक के परिजन ने हत्या की आशंका जताई है।मीरगंज के शिवपुरी मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय शिवम दिवाकर उर्फ कन्हैया बुधवार रात घर से निकला था। परिजनों के मुताबिक उसने कहा था कि वह जल्द वापस आ जाएगा। जब वह काफी देर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे कई जगह ढूंढा लेकिन शिवम का कुछ पता नहीं चला।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के परिजन ने भी हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।