
MORADABAD
3 वर्षों में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को पूरा करने में दिया योगदान
आयकर रिफंड के 100 करोड रुपए भी निकालना वीसी शैलेश कुमार कार्यकुशलता का नमुना है
वर्ष 2022 को झांसी से मुरादाबाद आए शैलेश कुमार ने जब एमडीए की कमान संभाली तो प्राधिकरण की कार्यप्रणाली को पूरी तरीके से समझा शैलेश कुमार की प्राथमिकता थी की मास्टर प्लान जल्द से जल्द लागू हो जाए दिन-रात एक कर उन्होंने मास्टर प्लान को धरातल पर लाकर खड़ा कर दिया इसी प्रकार एमडीए की झोली में कई नई कालोनियां के लिए भूमि भी खरीद की, अमृत कुंज योजना के साथ उद्यम विहार जैसे कई महत्वपूर्ण योजना को क्रियावन कराया प्राधिकरण से जुड़े अनेक पुराने मसले जो कि नहीं सुलझा पा रहे थे उनको अपने सूझबूझ से सुलझाया गगन नदी जो अपना अस्तित्व खो चुकी थी उसका अस्तित्व जीवंत करने में एमडीए वी सी शैलेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही वर्ष 2025 के प्रारंभ में ही शैलेश कुमार ने एमडीए की झोली में 100 करोड रुपए से डाले आयकर रिफंड के मामले में वी सी शैलेश कुमार के मार्गदर्शन में विभाग बड़ी सफलता हासिल हुई मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के खाते में आयकर विभाग के द्वारा सीज कर पैसे निकाल लिए थे मामला कोर्ट पहुंचा और इस मामले में एमडीए के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ने अपने बुद्धिमता का परिचय देते हुए 100 करोड रुपए वापस ले लिए ।
अनुमान यह लगाया जा रहा है की नए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह के नेतृत्व में भी मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की आगे बढ़ाने की रफ्तार यूं ही जारी रहेगी