ऑल इंडिया गॉड्स काउंसलिंग की ओर से बताया गया कि आज 11 सितंबर 2024 बुधवार को केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर रेलवे बोर्ड के द्वारा गाड़ी प्रबंधक और लोको पायलट के लाइन बॉक्स हटाए जाने के आदेश के विरुद्ध मंडल शाखा के समस्त गाड़ी प्रबंधकों द्वारा एवं क्रु लॉबी के समक्ष एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना दिया गया इस धरने में मुख्य उद्देश्य लोको पायलट का लाइन बॉक्स बंद किए जाने का विरोध जताना था धरने में निम्नलिखित मांगे रखी गई की लाइन बॉक्स को जारी रखा जाए यदि लाइन बॉक्स हटाया जाता है तो समस्त संरक्षक उपकरण ब्रेक वन के सामान उपलब्ध कराए जाएं लाइन बॉक्स से संबंधित वाद अभी माननीय उच्च न्यायालय दिल्ली में विचाराधीन है जब तक अंतिम निर्णय नहीं आ जाता तब तक लाइन बॉक्स को बंद करने के आदेश वापस लिए जाएं 20 किलो संरक्षक उपकरणों को ट्रॉली बैग में लेकर ड्यूटी पर आने की नीति को बदल जाए उक्त संबंध में गाड़ी प्रबंधक के सदस्यों की शांतिपूर्ण धरने में उपस्थिति रहे
मुकुल सक्सेना(जोनल सचिव), वीरेंद्र यादव(सहायक जोनल सचिव),गौतम सिंह (मण्डल मंत्री) ,अवधेस कुमार(शाखा मंत्री), नितिन भारद्वाज (शाखा अध्यक्ष) ,
उमर फारूक के साथ साथ साथ 200 से अधिक ट्रेन मैनेजर व लोको पाइलेट ने साथ दिया