उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद पर सर्वे के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव और आगजनी कर दी। जवाब में पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने और लाठीचार्ज करना पड़ा। घटना में बीस से अधिक पुलिस कर्मी और दो दर्जन लोग चोटिल हो गए
तीन लोगों की मौत की पुष्टि
संभल जामा मस्जिद में रविवार को सर्वे करने पहुंची टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जिसके बाद बवाल भड़का संभल हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई है। एसपी ने इसकी पुष्टि कर दी है। अफवाह को रोकने के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
मुरादाबाद मंडल के सभी जिलों की पुलिस फोर्स ने संभल में डेरा डाल दिया है। अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर जिले की पुलिस फोर्स ने तनावग्रस्त इलाके में डेरा डाल दिया है।