• Mon. Dec 23rd, 2024

Moradabad Prahari

News Paper

संभल में जामा मस्जिद सर्वे के लिए पहुंची टीम पर भारी बवाल , भीड़ पर लाठीचार्च और आंसू गैस का इस्तेमाल ,

ByMoradabadprahari

Nov 24, 2024

वकील विष्णु शंकर जैन बोले- सबूत मिटा सकते हैं उपद्रवी

संभल जामा मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने सोसल मीडिया हेंडल एक्स पर कहा कि, मैं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से अनुरोध करता हूं कि वह संभल के श्री हरि हर मंदिर को तुरंत अपने नियंत्रण में ले वहां सबूत खत्म किए जा सकते हैं यह एएसआई संरक्षित स्मारक है. एएसआई को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए.

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद सर्वे टीम पहुंचने पर भारी बवाल हो गया ,गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव और आगजनी शुरू कर दी बदले में पुलिस ने आंसू गैस के गोले फेंकते हुए हलका बल प्रयोग किया,
विवाद के चलते लोग रविवार को अचानक मारपीट और पथराव करते हुए हिंसा पर उतर आए उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी करते हुए सर्वे के लिए पहुंचे अधिकारियों और अन्य लोगों के वाहनों को आग लगा दी ,

संभल की जामा मस्जिद को लेकर हो रहा विवाद ?
यूपी के संभल जिले की जामा मस्जिद को लेकर हिंदू पक्षकारों ने हरिहर मंदिर बताते हुए न्यायालय में वाद दायर किया है कोर्ट ने मामले को सुनते हुए तुरंत कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करते हुए मंगलवार को इसका सर्वे करने का आदेश दे दिया ।
कोर्ट कमिश्नर ने शाही जामा मस्जिद पहुंचते हुए उसकी वीडियोग्राफी कराई और तस्वीरें भी ली हालांकि इसे 29 नवंबर को पेश किया जाएगा रविवार को कोर्ट के आदेश पर सुबह एक टीम सर्वे करने के लिए शाही जामा मस्जिद पहुची थी।

भारी पुलिस की तैनाती में टीम मौके पर पहुंची तभी कुछ लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया और पथराव करने लगे मामला बढ़ता देख पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले दागते हुए भीड़ पर लाठीचार्च किया. प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को भी आग लगा दी

कोर्ट के आदेश पर सर्वे किया जा रहा था अचानक कुछ भीड़ से कुछ लोगों ने इसका विरोध करते हुए 10-15 सेकंड तक पुलिस पर पथराव करते रहे. पुलिस ने उनको रोकने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि धारा 163 बीएनएस लगा दी गई है पत्थरबाजों को भी चिह्नित किया जा रहा है

आपको बता दे की सम्भल में हरिहर मंदिर सहित कई दार्शनिक स्थल है , संभल जिला मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत आता है, इसके निर्माण की घोषणा 28 सितंबर 2011 को की गई थी। उस समय जिले का नाम भीमनगर रखा गया था, 23 जुलाई 2012 को जिले का नाम भीम नगर से बदलकर संभल कर दिया गया। वर्तमान में संभल जिले का नाम संभल है। 3 तहसीलें- संभल, चंदौसी और गुन्नौर।

संभल के एसपी कृष्ण कुमार ने कहा है
संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर हुए पथराव को लेकर ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *