• Mon. Dec 23rd, 2024

Moradabad Prahari

News Paper

बीजेपी प्रत्याशी के बिगड़े बोल, प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही मंच पर कहा किसी सिपाही में इतना साहस नहीं जो…’VIDEO वायरल

ByMoradabadprahari

Nov 2, 2024

किसी सिपाही में इतना साहस नहीं कि जो गाड़ी रोक लें’।मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह का यह बयान

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले जुबानी जंग तेज हो गई है। राजनीति दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप और वार-पलटवार शुरू हो गया है। इस बीच बीजेपी प्रत्याशी के बिगड़े बोल सामने आए है। उन्होंने कहा कि ‘किसी सिपाही में इतना साहस नहीं कि जो गाड़ी रोक लें’। भाजपा उम्मीदवार का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह का यह बयान

अब प्रदेश की सियासत में चर्चा का विषय बना हुआ है।

मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजीबोगरीब बयान दे दिया। उन्होंने मंच से अपने हाथ में एक डायरी को दिखाते हुए कहा कि ‘जब आप लोग कुंदरकी उपचुनाव जीत जाओगे और तुम लोग जब मोटरसाइकिल से जा रहे होगे, अगर कोई सिपाही पकड़ लेगा तो यह डायरी दिखा देना। न आरसी, न ड्राइविंग लाइसेंस, न ही किसी बीमे का कागज की जरूरत पड़ेगी। यही डायरी सबकी लाइसेंस होगी तो मुरादाबाद के किसी सिपाही में इतना साहस नहीं होगा कि वो तुम्हारी मोटरसाइकिल को रोक ले।’

भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह जब बूथ सम्मलेन को संबोधित कर रहे थे, उस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मंच पर मौजूद थे। रामवीर सिंह का यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिससे प्रदेश की सियासत गरमा गई है। आपको बता दें कि यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना है। इसे लेकर मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से बीजेपी ने रामवीर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *