

निर्यातक मंसूरी के अफसरों व मंत्रियों से संबंध हैं और वह लोगों को प्रभावित करने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करता है।
विभागीय जांच में नोमान मंसूरी की फार्म पर भारी मात्रा में टैक्स की चोरी किए जाने की संभावना बताई जा रही है
एसआईबी की टीम ने निर्यातक फर्म मालिक व उसके आवास पर छापा मारा कार्यवाही मे विभाग द्वारा रूपये 1.73 करोड़ टर्नओवर की टैक्स चोरी प्रकाश मे आई है फिलहाल निर्यातक व्यापारी द्वारा प्रतिकूल तथ्य पाए जाने तक डीआरसी 03 के माध्यम से 30 लख रुपए जमा करने की बात विभाग द्वारा बताई गई है
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में राज्य कर विभाग के एसआईबी जोन एडिशनल कमिश्नर आरए सेठ ने मुरादाबाद के चर्चित निर्यातक नोमान मंसूरी के यहां छापा मारा। वह पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के साथ फोटो खिंचवाकर लोगों को प्रभावित करने के लिए उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करता था। राज्य कर विभाग की टीम ने निर्यातक नोमान मंसूरी की संभल रोड स्थित हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी व रुहान इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि ये प्रतिष्ठान ऐसे निर्यातकों के हैं जो अक्सर पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के इर्द-गिर्द नजर आते हैं और फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर लोगों को डराते-धमकाते थे। जीएसटी टीम सुबह से ही 10 से 15 अधिकारियों के साथ मुगलपुरा क्षेत्र में अंसार इंटर कॉलेज के सामने स्थित आवास पर छापेमारी कर रही है। जीएसटी और एसआईबी की टीम पुलिस बल के साथ निर्यातक की फैक्ट्री पर पहुंची। जीएसटी टीम की जिले में फर्म मालिक और उसके आवास पर छापेमारी जारी है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में राज्य कर विभाग के एसआईबी जोन के एडिशनल कमिश्नर आर0 ए0 सेठ ने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुरादाबाद के मशहूर निर्यातक नोमान मंसूरी को गिरफ्तार किया है।